अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
फिलीपींस विस्फोट में 12 मरे, 60 घायल
मनीला| फिलीपींस में विस्फोट होने से मौके पर 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 60 अन्य लोग घायल हो गए। यह विस्फोट फिलीपींस के दवाओं शहर के एक बाजार में हुआ। फिलीपीन नेशनल पुलिस के रीजन 11 के निदेशक व मुख्य अधीक्षक मैनुअल गारलीन ने सीएनएन फिलीपींस को बताया कि 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
फिलीपींस में विस्फोट
मैनुअल गारलीन ने कहा कि इलाके की सुरक्षा के लिए पुलिस और सशस्त्रबलों को बुलाया गया है।
उन्होंने जनता से सतर्क रहने को कहा और आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है।
विस्फोट फिलीपींस के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ पर रात के समय एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ।
दवाओ शहर के उप महापौर व राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते के बेटे पाउलो दुतेर्तेने सीएनएन को बताया कि इस विस्फोट में 60 लोग घायल हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारी विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।