अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपीन में आए तूफान में आठ की मौत, बिजली आपूर्ति बाधित

TOOमनीला (एजेंसी)। उत्तरी फिलीपीन के पूर्वी तट पर मध्यरात्रि में आए `नारी’ तूफान  से इमारतों की छतें उड़ गर्इं, आठ व्यक्ति मारे गए। बिजली आपूर्ति बाधित होने से 20 लाख से अधिक लोग बिजली आर्पूित से वंचित हो गए हैं। यहां के अधिकारियों ने बताया कि नारी विगत रात करीब मध्यरात्रि में पूर्वी तट पर पहुंचा। उसने पड़ों और बिजली के खंभों को उखाड़ दिया।
ब्रिटिश पत्रकार जेम्स रिनाल्ड्स ने बताया कि तूफान से काफी संख्या में पेड़ गिर गए हैं। बचाव दल सड़कों को साफ करने में लगे हुए हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल का कहना है कि मैगालांग नगर के पास पुलिस बैरक पर मिट्टी की दीवार गिरने एक अधिकारी की मौत हो गई।  वैâनदाबा नगर में टूटी तार से एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि नुएवा इसिजा प्रांत में एक पेड़ घर और वाहन पर गिर गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। बुलाकान प्रांत के गवर्नर विलहेलमिनो अल्वाराडो ने बताया कि इसमें दो बच्चों और एक वृद्ध बाढ़ में डूबने से मारे गए।

Related Articles

Back to top button