अन्तर्राष्ट्रीय

फिल्मी परदे पर दिखेगा ओबामा-मिशेल का रोमांस

obama_kissingवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का रोमांस जल्द ही फिल्मी परदे पर दिखेगा। साउथसाइड विद यू नाम की इस फिल्म में अभिनेता पार्कर सायर्स ओबामा और टिका संपटर मिशेल के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में ओबामा और मिशेल की 1989 की पहली मुलाकात का भी दृश्य होगा। जब ओबामा तब वकील रहीं मिशेल राबिंसन के साथ शिकागो के आर्ट इंस्टीट्यूट में स्पाइक ली की डू द राइट थिंग फिल्म देखने गए थे। दोनों ने आइसक्रीम पार्लर में एक साथ आइसक्रीम भी खाई थी। ओबामा उस वक्त हार्वर्ड लॉ के प्रथम वर्ष के छात्र थे और शिकागो लॉ फर्म सिडले आस्टिन में सहायक के तौर पर काम कर रहे थे। जबकि मिशेल उनकी सीनियर थीं। दोनों ने 1992 में शादी कर ली थी। निर्देशक रिचर्ड टैने की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म में ओबामा दंपति के जीवन में आए कई उतार चढमव का भी जिक्र होगा। सायर्स ओलिवर स्टोर की फिल्म में एडवर्ड स्नोडेन की भूमिका में भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button