फिल्म इंडस्ट्री को लेकर इस एक्टर का बड़ा खुलासा, ‘यहां लोग झूठे वादे करते हैं’
फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में मोहम्मद जीशान अयूब के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है । फिल्म में उनका रोल छोटा है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है । जीशान इस फिल्म के बाद ‘तुर्रम खां’ के साथ दो और बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। जीशान बहुत ही सिलेक्टिव फिल्में करते हैं।
हाल ही में जीशान ने इसके पीछे की वजह बताई । उन्होंने कहा, ‘इस वक्त दिलचस्प फिल्में नहीं बन रही हैं, ऐसे में मैं खुद को ज्यादा समय दे रहा हूं । मैं अपने थिएटर के लिए काम कर रहा हूं । अब दो साल हो गए हैं। लाइफ अच्छी बिताना टारगेट है, ना कि रात दिन रेस में घुसना है।’
‘अपनी पिछली सिलेक्टिव फिल्मों के बारे में बात करते हुए जीशान ने बताया, ‘अपनी पहले की गई गलतियों से मैंने काफी खुछ सीखा है कि फ्यूचर में किस तरह काम करना है।’ एक्टर से पूछा गया कि वो किन फिल्मों की बात कर रहे हैं तो इस पर वो हंसने लगे और कहा, ‘गड़े मुर्दे को उखाड़ने का कोई फायदा नहीं। अगर कोई मेरी ट्विटर आइडियोलॉजी के बारे जानता होगा तो उन्हें समझ आ जाएगा कि मैंने कुछ गलतियां की हैं अपने करियर में।’
जीशान ने कहा, ‘मैंने कुछ फिल्में की हैं जो मेरी आइडियोलॉजी से मैच नहीं करती। मैंने उन लोगों के साथ काम किया है जिन्होंने मुझसे झूठे वादे किए और ये एक तरह का खेल बन गया। हम क्रेडिट में स्पेशल मेंशन देंगे, हम आपको ऐसा कर देंगे तो ऐसा हो जाएगा, वो भी कर लिया, एड भी नहीं हुआ, चेंज भी नहीं हुआ, कट गए, कैरेक्टर से छीन ली गई पॉवर…. तो आपके मेंटल हेल्थ के लिए सही होता है ऐसे लोग और प्रोजेक्ट से दूर होना।’
‘तुर्रम खां’ के बारे में जीशान अयूब ने कहा, ‘एक दिन हंसल मेहता का कॉल आता है । मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है। जब वो अपनी फिल्म को लेकर तय कर रहे थे और कोई कहानी नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये बेसिक आइडिया है, तू आजा कर ले । पॉलिटिकली हम एक जैसे हैं, एक-दूसरे के प्रति झुकाव है, जिसकी वजह से एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है।’