मनोरंजन

फिल्म कालाकांड़ी के टीजर में दिखा सैफ का अतरंगी अंदाज

बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खाना की फिल्म कालाकांड़ी का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सैफ बड़े है फनी अंदाज में नजर आ रहे है. टीजर की शुरआत में सैफ अली खान बड़े ही नार्मल तरीके से पैदल चलते हुए एक महिला की तरफ जाते है. और अगले ही पल वे कुछ ऐसा करते है कि उनके साथ में खड़ी यह महिला पूरी तरह से डर जाती है. वही थोड़ी देर बार सैफ अली खान का बड़ा ही अतरंगी रूप नजर आता है.

यहाँ पर वो पिले कलर की जैकेट और सिर पर ढेर सारी चोटियों के साथ में नजर आते है. सैफ का यह लुक काफी अतरंगी लगता है. आपको बता दे कि सैफ अली खान इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति के किरदार में है जिसे कैंसर हो जाता है और जब उसे इस बात का पता चलता है तो वो अपना मानसिक संतुलन खो देता है.

और उलटी सीधी हरकत करने लगता है. आपको बता दे कि इस फिल्म के निर्देशक अक्षत वर्मा है और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट भी खुद लिखी है. फिल्म कालाकांड़ी में सैफ अली खान के साथ में दीपक डोबरियाल, निल भूपलम, कुणाल रॉय कपूर और ईशा तलवार मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगी. देखिए इस फनी टीजर को.

Related Articles

Back to top button