फिल्म के ट्रेलर से पहले वरुण धवन की ये 6 पैक एब्स फोटो वायरल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिछली बार फिल्म सुई धागा में काम करते नजर आए थे. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं. 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब थी. इस साल वरुण की तीन फिल्में रिलीज हो सकती हैं. वरुण धवन फिल्म कलंक, भारत और स्ट्रीट डांसर में काम करते नजर आएंगे. कलंक के लिए वरुण ने जबरदस्त फिजीक बनाई है.
उन्होंने फिल्म से अपना लुक कई बार सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. खबरों की मानें तो वरुण इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे और ज्यादातर खतरनाक स्टंट उन्होंने खुद ही किए हैं. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पानी में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके पीछे सूर्योदय दिख रहा है.
तस्वीर में वरुण ने शानदार 6 पैक एब्स दिखाए हैं. उनकी फिजीक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कलंक में वह किस अंदाज में नजर आने वाले हैं. महज 2 घंटे में इस तस्वीर को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. फिलहाल वरुण, लंदन में स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है.
इस फिल्म में वरुण, श्रद्धा कपूर के साथ एक बार फिर से काम करते नजर आएंगे. फिल्म एबीसीडी-2 में वरुण और श्रद्धा की जोड़ी नजर आई थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शुरू में यह माना जा रहा था कि स्ट्रीट डांसर, एबीसीडी सीरीज का ही तीसरा पार्ट है. लेकिन बाद में मेकर्स ने खुद ही साफ कर दिया कि स्ट्रीट डांसर अपने तरह की बिल्कुल अलग फिल्म है. यह ABCD सीरीज का हिस्सा नहीं है.