फिल्म नगरी में महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता : कंगना राणावत
नयी दिल्ली । ्रभले ही आज वह बॉलीवुड पर राज करने वाली क्वीन बन गई हों, लेकिन आज भी अभिनेत्री कंगना राणावत अपने बीते दिनों को नहीं भूला पाई हैं जब उनके साथ किसी संघर्षशील कलाकार के तौर पर बर्ताव किया जाता था।
अभिनेत्री का कहना है कि यह बहुत सही समय है जब लोग महिलाओं के प्रति अपने रवैये में तब्दीली ला रहे हैं।
कंगना ने पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा कि जब मैं फिल्म नगरी में अपना मुकाम हासिल करने के लिए जूक्ष रही थी तब मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता था। महिलाओं के साथ इतना बुरा बर्ताव करने वालों को शर्म आनी चाहिए। लोग यही सोचते हैं कि क्या करेगी। केवल लड़की ही तो है।
अभिनेत्री का कहना है कि इन सब पर उन्होंने ध्यान देना बंद कर दिया है और ऐसे लोगों को वह दोहरे चेहरे वाला कहती हैं ।
कंगना ने कहा, उन्होंने मुक्षे इंसान का सबसे बुरा पहलू दिखाया है और इन लोगों के दोहरे चेहरे हैं। मैंने देखा है कि किस तरह से वे आदमियों से बर्ताव करेंगे और किस तरह मेरे साथ। वे मेरे लिए हमेशा बुरे ही साबित हुए । अब इन लोगों को सबक मिल गया है ।