फिल्म ‘पद्मावती’ के जोरदार प्रचार में जुटे शाहिद
-बोले- मैं राजा महारावल रतन सिंह बहुत खुश हूं
मुबई : अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि भले ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने संजय सर के साथ पहले भी काम किया हो और उनका सेट पर एक अलग कम्फर्टजोन रहा होगा, लेकिन वह भंसाली के साथ पहली बार काम कर रहे थे इसलिए फिल्म में वह सबसे अलग दिखाई देंगे और इसी अलग दिखने के कारण ही उन्हें सबसे ज्यादा नोटिस भी किया जाएगा। शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ के जोरदार प्रचार में जुटे हैं। शाहिद कहते हैं, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पास इतने समय के बाद राजा महारावल रतन सिंह जैसा कोई किरदार आया और मैंने उसे निभाया। अभी तो दर्शकों ने सिर्फ एक गाना और ट्रेलर देखा है। फिल्म में जितने भी किरदार हैं वह बेहद मल्टीलेयर कैरक्टर हैं। इन किरदारों के अलग-अलग पहलू आपको पूरी फिल्म में दिखाई देंगे। संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक की यही तो खासियत है कि उनकी फिल्मों के किरदार बहुत खूबसूरती से लिखे और निर्देशित किए जाते हैं।’ संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार काम कर रहे शाहिद कपूर कहते हैं, ‘संजय जी ने पहले कभी मुझे किसी भी काम के लिए बुलाया ही नहीं।
‘पद्मावती’ के लिए जब मुझे संजय जी ने बुलाया तो मुझे उनके साथ काम करने को लेकर किसी तरह का डर नहीं था, मैं उत्साहित था। अब एक आर्टिस्ट होने के नाते नए किरदारों को लेकर जो डर या नर्वसनेस होता है, वह मेरे अंदर खत्म हो चुका है। मैंने पिछले सालों में ‘उड़ता पंजाब’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्में जबसे की हैं वह डर नहीं रहा। मैं जब फिल्मों के चुनाव में ज्यादा सेफ महसूस करता हूं तो अपने मुंह के बल ही गिर पड़ता हूं।’ भंसाली के साथ पहली बार काम करने के फायदे बताते हुए शाहिद आगे कहते हैं, ‘जब हम किसी के साथ पहली बार काम करते हैं, जैसे मैंने, संजय, रणवीर और दीपिका के साथ काम किया है तो.. ऐसे में संजय सर, रणवीर और दीपिका का एक अलग कम्फर्टजोन रहा होगा, लेकिन इसी टीम में मेरे शामिल होने से एक यह बात यह भी हो सकती है कि मैं उन सब से अलग दिख सकता हूं और इसी अलग दिखने से मैं ज्यादा नोटिस हो सकता हूं। इस बात पर सबके अलग-अलग विचार हो सकते हैं। वैसे ‘पद्मावती’ में तीन लोगों की मुख्य भूमिका है। और इसके लिए मेरे, दीपिका और रणवीर से अच्छी कास्ट नहीं हो सकती थी।’ ‘पद्मावती’ की पूरी टीम इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुट गई है।