फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने रिलीज से पहले कमाए दो करोड़
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/prem-ratan-dhan-payoo.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने रिलीज होने के पहले हीं 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है ।सूरज बडज़ात्या के निर्देशन में बनी सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है। सलमान खान और सूरज बडज़ात्या की जोड़ी ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ -साथ हैं जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। प्रेम रतन धन पायो के विभिन्न राइट्स की डील पिछले दिनों हुई है। बताया जाता है कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स फॉक्स स्टार स्टुडियोका ने खरीदे हैं।यह डील 135 करोड़ रुपए में हुई है। फिल्म दीपावली पर रिलीज हो रही है इसलिए फिल्म के वितरक को उम्मीद है कि फिल्म मुनाफे का सौदा साबित होगी। फिल्म के सैटेलाइट्स राइट्स का सौदा भी हो गया है। बताया जा रहा है कि स्टार टीवी के साथ डील 50 करोड़ रुपए में तय हुई है। 18 करोड़ रुपए में म्यूजिक राइट्स बेचे गए। इन तरह यह फिल्म प्रदर्शन के पहले ही 203 करोड़ की कमाई कर चुकी है ।हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुई है।