टॉप न्यूज़मनोरंजन

फिल्म ‘फन्नै खान’ में ऐश्वर्या के हॉट और ग्लैमर लुक को लेकर की चर्चा

मुंबई । अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्नै खान’ में उनके ग्लैमर की जमकर चर्चा हो रही है। ऐश्वर्या इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘फन्नै खान’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर जितनी चर्चा है, उससे कहीं ज़्यादा चर्चा ट्रेलर में ऐश्वर्या के हॉट और ग्लैमर लुक को लेकर है। इस फिल्म में ऐश्वर्या का स्टाइलिश लुक होगा, जिसकी झलकियां ट्रेलर में भी देखने को मिलीं। ऐश्वर्या ने फिल्म में शिमरिंग ड्रेस पहनी हैं और उनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या के कपड़े मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं। ऐश्वर्या फिल्म में शिमरिंग ड्रेसेस से लेकर जैकेट्स तक पहने नज़र आएंगी। अगर हम यह कहें कि ऐश्वर्या का यह स्टाइलिश लुक और कपड़े फैशन जगत में नया ट्रेंड ले आएंगे, तो गलत नहीं होगा। आप भी ऐश्वर्या के इस लुक को ट्राइ कर सकती हैं। आप चाहें तो शिमरिंग ड्रेसेस को किसी पार्टी या शादी के दौरान या फिर डांस परफॉर्मेंस के दौरान कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप अपने बालों में कर्ल्स, लुक में चार चांद लगा देंगे। वहीं जैकेट आप कभी भी और किसी भी आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं। (ईएमएस)

Related Articles

Back to top button