मनोरंजन

फिल्म बटला हाउस के खिलाफ रोक की मांग, आरोपियों ने HC में दाखिल की याचिका

साल 2008 में हुए बटला हाउस एनकाउंटर पर बनी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बटला हाउस’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका में दायर की गई है। याची का कहना है कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे केस की सुनवाई प्रभावित होगी।

मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि सोमवार को इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग हाई कोर्ट में होगी और उसमें देखा जाएगा कि जॉन अब्राहम की यह फिल्म केस की सुनवाई को प्रभावित तो नहीं करेगी।

मामले में आरोपित आरिज खान और शहजाद आलम ने यह याचिका दायर की है। शहजाद को निचली अदालत से उम्रकैद की सजा हो चुकी है। उसने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है।

राजधानी में 13 सितंबर 2008 में को सीरियल धमाके हुए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बटला हाउस के एक फ्लैट में छापेमारी की थी इस पर आतंकियों ने उस पर गोली चला दी थी।

इसके बाद वहां एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर पर यह फिल्म बनी है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Related Articles

Back to top button