मनोरंजन

फिल्म या शो के चयन में काफी सावधानी बरतती हूं : श्वेता त्रिपाठी

मुम्बई : फिल्म गॉन केश में एलोपेसिया से पीड़ित लड़की का किरदार निभाने के बाद श्वेता त्रिपाठी अब एक डिजिटल शो में डॉक्टर के किरदार में नजर आएंगी। उनका कहना है कि अपने प्रोजेक्ट के मामले में वह काफी चूजी हैं और सोच-समझकर चयन करती हैं। लाखों में एक शो में वह डॉक्टर श्रेया की भूमिका में दिखाई देंगी। किरदार के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने वर्कशॉप की मदद ली, जहां उन्होंने चिकित्सीय शब्दों के साथ-साथ नाड़ी की जांच करना और बुनियादी चिकित्सा प्रक्रियाएं जैसे कि रक्तचाप की जांच करना, जख्मों की जांच करना आदि बारीकियों को सीखा।

श्वेता ने एक बयान में कहा, लाखों में एक मेरी पसंदीदा परियोजनाओं में से एक है। मैं जो प्रोजेक्ट करती हूं, उनके बारे में काफी चूजी हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए इतना होमवर्क किया है जितना कि मैंने इसके लिए किया और इससे वास्तव में मदद मिली। उन्होंने कहा कि वह दर्शकों द्वारा इस शो को देखे जाने को लेकर बहुत रोमांचित हैं और आशा करती हैं कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

Related Articles

Back to top button