स्पोर्ट्स

फीफा अंडर-17 की मेजबानी मिलना बड़ी उपलब्धि: सचिन

sachinनई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में केरल ब्लास्टर्स की टीम के सह-मालिक और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि भारत में अगले वर्ष होने वाले फीफा अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी करना देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और भारत को ऐसे ही और टूर्नामेंटों की मेजबानी करनी चाहिए। सचिन ने सोमवार को कहा,फीफा अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी करना देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हर कोई इसे लेकर उत्साहित है और खिलाड़ी भी विश्वकप का इंजतार कर रहे हैं। यह भारत के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि लोग आईएसल की प्रशंसा कर रहे है और ऐसे में फीफा विश्वकप की मेजबानी करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। सचिन की केरल ब्लास्टर्स टीम गत वर्ष आईएसएल की उपविजेता थी और टीम इस बार अंक तालिका में सबसे नीचे है, लेकिन मास्टर ब्लास्टर्स इसे लेकर चिंतित नहीं है और उनका कहना है कि खेलों की लोकप्रियता लोगों को पास लाती है।

Related Articles

Back to top button