स्पोर्ट्स
फीफा रेफरी एसके भट्टाचार्य का निधन
कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के पूर्व रेफरी भारत के एसके भट्टाचार्य का मंगलवार को पश्चिम बंगाल के चंदनपुर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
देश के मशहूर फुटबॉल रेफरी रहे भट्टाचार्य ने तेहरान में हुये 1972 एशिया कप फाइनल्स में टूर्नामेंट की निगरानी की थी। वह भारत में आयोजित देश के शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंटों के फाइनल मुकाबलों में रेफरी रहे थे जिसमें डुरंड कप, डीसीएम ट्राफी और आईएएफ शील्ड टूर्नामेंट शामिल हैं।
मैदान पर बेहद सख्त छवि के रेफरी माने जाने वाले भट्टाचार्य के फैसलों का सभी खिलाड़ी सम्मान करते थे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ), दिल्ली सॉकर एसोसिएशन तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भट्टाचार्य के निधन पर दुख जताया है और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।