‘फुकरे रिटर्न्स’- गुस्साई भोली पंजाबन ने काटे फुकरों के सिर!, देखिए पोस्टर
!['फुकरे रिटर्न्स'- गुस्साई भोली पंजाबन ने काटे फुकरों के सिर!, देखिए पोस्टर](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/फुकरे-रिटर्न्स-गुस्साई-भोली-पंजाबन-ने-काटे-फुकरों-के-सिर-देखिए-पोस्टर.jpg)
लोगों को अपने फनी हरकतों से लोटपोट करने वाले फुकरे एक बार फिर वापस आ रहे हैं. मेकर्स ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म का ये पोस्टर काफी फनी है. पोस्टर में चारों फुकरों ने अपने सिर को काट कर भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) के सामने थाली में परोसा हुआ है. वहीं पोस्टर में भोली पंजाबन बड़े एटीट्यूड में दिख रही हैं.
बता दें कि ‘फुकरे रिटर्न्स’ को डायरेक्ट मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. इस बार फुकरे की गैंग में हनी (पुलकित शर्मा), चूचा (वरुण शर्मा), जफर (अली फजल) और लाली (मनजोत सिंह) शामिल हैं.
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा सह-निर्मित है. ‘पद्मावती’ की रिलीज 1 दिसंबर को नहीं किए जाने की घोषणा के बाद ‘फुकरे 2′ अपनी पहले तय की गई तिथि 8 दिसबंर को ही रिलीज होगी. फुकरे 2’ वर्ष 2013 की सुपर हिट फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है।