स्पोर्ट्स
फुटबाल : स्पोर्ट्स कॉलेज ने मैच को 5-0 से जीता
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/07/IMG20190722170232-1.jpg)
लखनऊ : जिला फुटबॉल लीग में 22 जुलाई 2019 को खेला गया पहला मैच स्पोर्ट्स कॉलेज (ए) और अलीगंज स्पोर्टिंग के बीच हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज (ए ) ने मैच को (5-0) से जीत लिया स्पोर्ट्स कॉलेज (ए) की और से सौरभ 24 मिनट, अभिषेक 32 मिनट, चब्बी पटेल 50,58मिनट, मंगेश 52 मिनट, में गोल किया।
दूसरा मैच सहारा स्टेट क्लब और शीफिल्ड क्लब के बीच हुआ जिसमें सहारा स्टेट क्लब ने मैच को (10-0) से मैच को जीत लिया सहारा स्टेट के ओर से विकरम 2,32, मिनट, फगोराम 8,69 मिनट, राहुल 17, चेतन 22,61 मिनट, बिनोद 36,47,52 मिनट, में गोल किया। पीली में स्पोर्ट्स कॉलेज (ए) है ओर नीली में अलीगंज स्पोटिंग है । दिनांक- 23-07-2019 आज के मैच पहला मैच सहारा स्टेट क्लब और अलीगंज वॉरियर्स के बीच दूसरा मैच आर. ए. ब्वॉयज और अलीगंज स्पोटिंग के बीच होगा।