स्पोर्ट्स
फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, 16 की मौत


प्रारंभिक जांच में प्रांत सरकार ने कहा कि बस तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा एवं बस ने सुरक्षा के लिए बना बेरियर तोड़ दिया और एटोयाक नदी में गिर गई। 16 यात्रियों के शव और 10 घायल यात्री मिले हैं।
स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, बस में फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बच्चे भी थे।