नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गत गुरुवार को अमेठी में फूड पार्क रद्द करने का मसला संसद में उठाते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार बदले की राजनीति कर रही है। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार करते हुए पूछा कि अमेठी के लिए राहुल ने अब तक क्या किया?’ स्मृति ने राहुल गांधी से दो-टूक शब्दों में कहा कि वे फूड पार्क पर सियासत न करें। स्मृति ने कहा कि अमेठी में कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। स्मृति ने लगे हाथों राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगा दिया कि वे अमेठी नहीं, बल्कि सपा सरकार के हित में काम करते रहे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क परियोजना को रद्द करने का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में उठाया। राहुल गांधी ने शून्यकाल के दौरान कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री अमेठी आए थे। उन्होंने 52 मिनट का भाषण दिया था, जिस दौरान उन्होंने कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करते, बल्कि बदलाव की राजनीति करते हैं।