फेंके नहीं उबले चावल का पानी, बालों और त्वचा को होते हैं ये 8 फायदे
सेहत के लिए तो उबले चावल का पानी फायदेमंद है ही साथ ही स्किन और बालों के लिए भी उबले चावल का पानी बेहद फायदेमंद है। त्वचा की टोनिंग क्लीजिंग की बात हो तो उबले चावल का पानी बहुत फायदेमंद है। इसके स्मूद टेक्सचर की वजह से ये हाइपरपिग्मेंटेशन, स्कीन में कसावट और पोर्स को भरने के काम आता है। यही नहीं बालों के लिए यह कंडीश्नर का काम करता है। बढ़ती उम्र में त्वचा को होने वाली समस्याओं से भी बचाता है। यहां जानें और भी फायदे:
1.उबले चावल का पानी मुहांसों के लिए भी वरदान है। इससे लगाने से चेहरे के मुहांसों में रेडनेस कम होती है।
2.उबले चावल के पानी मे प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट जैसे विटामिन-सी, विटामिन-ए होता है जिससे बढती उम्र और सूरज से होने वाले नुकसान से त्वचा का बचाव होता है।
3.उबले चावल के पानी को कॉटन से चेहरे पर लगाने से हाइपरपिग्मेंटेशन, ब्राउन स्पॉट में भी राहत मिलती है। रोज रात को सोने से पहले और सुबह चेहरे पर इसे लगाने से कई फायदे होते हैं।
4.चावल के पानी के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट भी होती है और चेहरे पर चमक भी आती है।
5. उबले चावल के पानी से बालों को भी फायदा होता है। उबले चावल के पानी से बाल धोने पर बालों को डीप कंडीश्नर मिलता है और बालों की चमक बरकरार रहती है।
6.उबले चावल के पानी से बालों को शेम्पू करने के बाद कंडीशनर करना चाहिए। इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है।
7.उबले चावल का पानी पीने के लिए अच्छा है इसमें फाइबर होता है और पाचन शक्ति ठीक रहती है।
8. अगर रात को उबले चावल का पानी कॉटन बॉल से आंखों के नीचे डॉर्क सर्कल पर लगाने से काफी हद तक राहत मिलती है।