फेंगशुई के मुताबिक, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में यदि स्टोररूम, रसोईघर, बाथरूम आदि हो, तो यहां मेटल की विंड चाइम लगाना लाभकारी होता है। इसे घर में ऐसे स्थान पर लगाना शुभ होता है, जहां इसके नीचे कोई बैठता न हो। यह नकारात्मक ऊर्जा को खींचती है। अगर यह ऐसे स्थान पर लगी है, जहां घर के सदस्य बैठते हैं, तो इससे उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
जब भी विंड चाइम खरीदें, कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। इसे खरीदते समय यह ध्यान दें कि इसकी आवाज कर्कश न होकर मधुर हो। विंड चाइम में कितनी रॉड हैं, ये भी इसके प्रभावी साबित होने में काफी मददगार सिद्ध होता है। घर में शांति स्थापित करने और किसी भी कलह से बचने के लिए 2 या 3 रॉड वाली विंड चाइम लगाना उपयुक्त माना गया है।
घर के भीतर टांगने के लिए विंड चाइम खरीद रहे हैं, तो यह बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए। यदि इसे घर के बाहर या बड़े कमरे के अंदर लटकाना है, तो इसका आकार बहुत छोटा नहीं होना चाहिए। विंड चाइम का प्रयोग सुरक्षा, स्वच्छता और ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
अगर आपके घर या ऑफिस में एक ही लाइन में तीन दरवाजे हैं, तो इनके बीच में 5 रॉड वाली विंड चाइम टांगनी चाहिए। यह रोग या किसी भी प्रकार की विपदा से बचाव करती है। मिट्टी से बनी विंड चाइम, जिनमें 2 या 9 रॉड होती हैं, संबंधों को मधुर बनाए रखने में सहायक होती है। घर के दक्षिण-पश्चिमी भाग में इन्हें टांगने से आपसी संबंधों में मजबूती व मधुरता आती है। विंड चाइम की आवाज की मधुरता घर के भीतर के वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा और अशुद्धियों को दूर करती है।