स्पोर्ट्स
फेडरर फिलहाल नहीं लेंगे संन्यास, कुछ साल और दिखेगा उनका जादू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/federar.jpg)
दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले स्विस खिलाड़ी रोजर फेडेरर के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। वो जल्दी संन्यास नहीं लेने वाले हैं। प्रशंसक उनके रैकेट का जादू आने वाले कुछ और वर्षों तक देख सकेंगे।
पिछले महीन ऑस्ट्रेलियन ओपन का एकल खिताब जीतने वाले 35 वर्षीय फेडेरर ने स्विस इंडोर्स के साथ तीन साल का करार किया है। साल 2019 तक वह इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि वह अगले तीन साल तक टेनिस के मैदान पर प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देते नजर आएंगे। साल 2016 में घुटने की चोट के कारण फेडरर तकरीबन 6 महीने कोर्ट से दूर रहे थे। इसके बाद कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।
फेडेरर अपने टेनिस करियर में स्विस ओपन के आठ खिताब जीत चुके हैं। 1998 में उन्होंने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। फेडेरर ने डील साइन करने के बाद कहा, मैं इस साल बासेल में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने के लिए बेताब हूं। मैं और इंतजार नहीं कर सकता। बासेल में खेलना मेरे लिए हमेशा सुखद रहा है। ऑस्ट्रेलिन ओपन के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को मात देकर खिताब जीतने के बारे में फेडेरर ने कहा, यदि मैं चोटिल न होऊं। तो मैं अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मात देने में सक्षम हूं।स्विस मास्टर्स का आयोजन इस साल 21 से 29 अक्टूबर के बीच बासेल में होगा। यह एटीपी-500 टूर्नामेंट्स में से एक हैं।