स्पोर्ट्स

फेडरर हारे, नडाल-जोकोविक के बीच फाइनल मुकाबला

derarलंदन  (एजेंसी)। सर्वोच्च विश्व वरीय स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रविवार को एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। खिताबी मुकाबले में नडाल का सामना दूसरे विश्व वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक से होगा। जोकोविक स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका को मात देकर फाइनल में पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  नडाल ने रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व शीर्ष विश्व वरीय फेडरर को 7-5  6-3 से हराया। दोनों टेनिस दिग्गजों के बीच मुकाबला एक घंटा 19 मिनट तक चला। नडाल और फेडरर के बीच इससे पहले 31 मुकाबले हो चुके थे  जिसमें नडाल 21 में जीत हासिल की थी  जबकि 1० मुकाबलों में उन्हें 22 ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे सेमीफाइनल में जोकोविक ने वावरिंका को सीधे सेटों में 6-3  6-3 से मात दी। नडाल एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स में 2०1० में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए थे  जबकि इ टूर्नामेंट में पिछले चार मुकाबलों में लगातार फेडरर उनको मात देते आ रहे थे। नडाल ने रविवार को कहा  ‘‘व्यक्तिगत जीत की अपेक्षा टूर्नामेंट जीतना हमेशा सबसे संतुष्टिजनक होता है।’’ नडाल ने आगे कहा  ‘‘इसलिए मेरे लिए फेडरर से जीतने के अवसर की अपेक्षा वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना ज्यादा महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट को जीतना किसी भी व्यक्ति से जीतने की अपेक्षा कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।’’ नडाल के खिलाफ सोमवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर जोकोविक ने कहा  ‘‘यह बहुत ही रोचक फाइनल मुकाबला होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक इस मुकाबले को पसंद करेंगे  क्योंकि हम निश्चय ही कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ करने वाले हैं। नडाल और मेरे बीच मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है।’’

Related Articles

Back to top button