स्वास्थ्य

फेफड़ों के कैंसर के लिए जिम्मेदार प्रोटीन की हुई पहचान

दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों के एक दल खतरनाक फेफड़ों के कैंसर से जुड़े प्रोटीन की पहचान करने का दावा किया है

नई दिल्ली। फेफड़ों के कैंसर का जल्द ही इलाज संभव हो सकता है। दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों के एक दल खतरनाक फेफड़ों के कैंसर से जुड़े प्रोटीन की पहचान करने का दावा किया है। इसकी वजह से ही फेफड़ों के कैंसर की समस्या सामने आती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ उलसान के कॉलेज ऑफ मेडिसन के विशेषज्ञों ने इसका पता लगाने में सफलता हासिल की है। शोधकर्ता फेफड़ों के कैंसर से पीड़ितों के डीएनए का विश्लेषण करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इन सबमें यूएसई-1 नामक प्रोटीन पाई गई है। यह प्रोटीन ट्यूमर बनने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है। प्रोटीन की सक्रियता से ट्यूमर के खतरनाक होने और आखिरकार पीड़ित की जान जाने की आशंका बहुत बढ़ जाती है। नए खुलासे के बाद भविष्य में इस तरह के कैंसर से बचने का प्रभावशाली तरीका ईजाद किया जा सकता है। नई दवाएं भी विकसित की जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button