‘फेयर एंड लवली’ वाले बयान पर अरुण जेटली का जबर्दस्त जवाब,अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखें!
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : राहुल गांधी के कालेधन का खुलासा करने की योजना के संदर्भ में ‘फेयर एंड लवली’ बयान का कड़ा प्रत्युत्तर देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कांग्रेस को वर्ष 1997 में लाई गई योजना का स्मरण दिलाया जिसके तहत कालेधन का खुलासा करने के लिए कोई जुर्माना नहीं लगाया गया था।
‘काले धन वालों के नाम बताने में कोई हिचक नहीं’
राहुल को कहा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखें
उन्होंने कहा, ‘कालाधन रखने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें अब लाए गए सख्त कानून के तहत दंडित करेंगे। पिछले सप्ताह कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लोकसभा में आरोप लगाया था कि सरकार की कालेधन का खुलासा करने की योजना ‘फेयर एंड लवली’ योजना है जो कालेधन को सफेद करने की छूट देती है। उनके इस बयान पर प्रहार करते हुए जेटली ने कहा, ‘जब आप हमारे द्वारा कालेधन के खिलाफ उठाये जाने वाले कदमों के बारे में टिप्पणियां करते हैं तो कृपया ईमानदारी से अपने ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ को देख लें।
जेटली ने याद दिलाई चिदंबरम की स्कीम
इस पर कड़ा प्रहार करते हुए जेटली ने वर्ष 1997 में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा घोषित कर गई समान स्कीम का हवाला दिया। कालेधन के बारे में विपक्ष की आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा घोषित नई योजना कोई माफी योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर आपके पास कोई ऐसी आय है जिसके लिए कर देने से बचा गया है तो इसे घोषित करें, कर के साथ 50 फीसदी जुर्माने का भुगतान करें। यह कोई माफी नहीं हो सकता जिसमें 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया हो।’