टेक्नोलॉजी

फेसबुक उपयोक्ताओं की जानकारियों करेगी सुरक्षित और मैसेजिंग सेवा पर देगी ध्यान

नई दिल्ली : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक उपयोक्ताओं की जानकारियों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने वाली मैसेजिंग सेवा पर ध्यान देने की शुरुआत करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी दी। जुकरबर्ग ने वादा किया कि फेसबुक इस तरीके की मैसेजिंग सेवा शुरू करेगी जो पूरी तरह इनक्रिप्टेड होगी इसमें इस तरह की सुरक्षा दी जाएगी कि उपयोक्ताओं की बातचीत को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगा। हालांकि उन्होंने न्यूजफीड और ग्रुप आधारित सेवाओं या इंस्टाग्राम में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया। जुकरबर्ग ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह ऐसा नहीं है कि अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद हो जाएंगी।’’ गौरतलब है कि हाल ही में द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्चिंग सेवा देने वाला ऐप Yelp और भाषा सीखाने वाला ऐप Duolingo फेसबुक को यूजर्स की जानकारी दे रहा है, वह भी यूजर्स की इजाजत के बिना। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप भारत और अमेरिकी बच्चों को डाटा के लिए पैसे भी दे रहे हैं। इन दो ऐप्स के अलावा एक बाइबल ऐप और एक नमाज ऐप भी इस फेसबुक को विज्ञापन के लिए लोगों की जानकारी दे रहे हैं। इस तरह इन ऐप्स के जरिए फेसबुक के पास उन लोगों का भी डाटा पहुंच रहा है जो फेसबुक इस्तेमाल तक नहीं करते। इन ऐप्स की मदद से फेसबुक तक लोगों की कॉन्टेक्ट्स लिस्ट, कॉल हिस्ट्री, मैसेज और लोकेशन जैसी जानकारियां पहुंच रही हैं, वहीं फेसबुक ने इस रिपोर्ट पर कहा है कि उसके पास जो भी जानकारी पहुंच रही है, वह एक नियम के तहत पहुंच रही है। बता दें कि फेसबुक ने मंगलवार को ही अपना या फीचर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन जारी किया है।

Related Articles

Back to top button