सोशल मीडिया पर धर्म गुरू के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने से शहर के लिसाड़ी गेट एरिया और सरधना में सांप्रदायिक तनाव पैदा गया। सरधना में दूसरे समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कोतवाली घेर ली। सरधना- बिनौली मार्ग जाम कर हंगामा किया। वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक युवक के घर पथराव कर दिया गया। उधर, शहर में भी व्हाट्स एप पर आपत्तिजनक वीडियो डालने के विरोध में दूसरे समुदाय के लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध जताया। दोनों जगह पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर साइबर सेल के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सरधना के मोहल्ला बूढ़ा बाबा एवं कमरानवाबान के दूसरे समुदाय के युवकों ने सोमवार रात फेसबुक पर अपने धार्मिक स्थल के चित्र पर आपत्तिजनक पोस्ट देखी। ये बात कस्बे में फैलती गई। रात करीब साढे़ आठ बजे दूसरे समुदाय के सैकड़ों लोगों ने इसके विरोध में सरधना-बिनौली मार्ग पर बस स्टैंड के पास जाम लगा दिया। इसी बीच किसी ने यह बात फैला दी कि आरोपी युवक मोहल्ला मंडी चमारान का रहने वाला है। जिस पर भीड़ उसके मोहल्ले की ओर बढ़ गई । भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने आरोपी युवक के घर पथराव किया। लेकिन भीड़ में ही शामिल कुछ समझदार लोगों ने उन्हें रोका। बखेडे़ की सूचना पर पहुंची सरधना पुलिस ने लोगों को शांत कर वहां से हटाया। बाद में पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेने की सूचना पर भीड़ ने कोतवाली घेरकर हंगामा काटा।
उधर, शहर में व्हाट्स एप पर धर्म गुरू के प्रति आपत्तिजनक वीडियो डालने को लेकर तनाव बन गया। इस आपत्तिजनक वीडियो का शोर उस वक्त मचा, जब युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली, जुबैर, इरफान, शहजाद आदि लोग इस मामले को लेकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर को आरोप लगाते हुए बताया कि श्याम नगर निवासी शाहबेज के मोबाइल फोन पर सोमवार दोपहर 2:42 बजे एक वीडियो क्लिप भेजी गई। इसमें उनके धर्म गुरू के प्रति आपत्तिजनक शब्द बोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से मुस्लिम समाज में बेहद आक्रोश है। यदि पुलिस ने मुक दमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई नहीं की तो शहर का सौहार्द खराब हो सकता है। इंस्पेक्टर ने उन्हें तुरंत कार्रवाई करने का भरोसा दे समझाकर भेजा।
आरोपी को हमें दो, हम देंगे इसे सजा
सरधना। सरधना कोतवाली का घेराव कर रही भीड़ आरोपी युवक को उनके हवाले करने की मांग करने लगी। पुलिस ने उन्हें नहीं सौंपा तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में चेयरमैन असद गालिब, सभासद सैय्यद मुमताज अली मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाकर शांत किया। लोगों ने मांग उठाई कि आरोपी पर रासुका लगनी चाहिए।
तुरंत एक्शन में आई पुलिस
मेरठ। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जहां उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। वहीं, दोनो जगह साइबर सेल की टीमें पहुंच गई। दोनों थानों में तुरंत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। सरधना पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। उधर लिसाड़ी गेट पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाई। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट सीबी यादव ने बताया कि जिस व्यक्ति के मोबाइल फोन से वीडियो आई थी, शिकायतकर्ता ने उसका नाम बताया। पुलिस आरोपी तक पहुंची तो उसने बताया कि उसने तो ये वीडियो यू ट्यूब से अपलोड़ की है। अब पुलिस साइबर सेल के जरिये यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
आरोपी से पूछताछ जारी
सरधना इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि कस्बे के फहीमुद्दीन की तहरीर पर कस्बे के ही अजय कुमार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। अजय कुमार पर ही वीडियो अपलोड करने के आरोप हैं।
यू ट्यूब से लिया गया वीडियो
इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट सीबी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और साइबर क्राइम एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में पता चला है कि वीडियो यू ट्यूब से अपलोड हुआ है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास चल रहे हैं।