राष्ट्रीय
फेसबुक पर दोस्ती कर नहीं छोड़ा मुंह दिखाने लायक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/phpThumb_generated_thumbnail-29.jpeg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली –देश की राजधानी दिल्ली में दुष्कर्म के आरोप में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्रिसपिन लैमोंट स्कॉटलैंड का नागरिक का है जो कि डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक चर्चि जिम का सीईओ है।
महिला की ओर से दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि वह आरोपी से फेसबुक के जरिए मिली। महिला ने आरोप लगाया है कि जिम के सीईओ ने उससे शादी का वादा किया था। वह लगातार पांच महीने तक उसका यौन शोषण करता रहा।
महिला के मुताबिक वह पहले ने उसे दिलासा देता रहा लेकिन बाद में उसने उससे रिश्ता तोड़ लिया। आरोपी आरोपी क्रिसपिन लैमोंट के जिम के दिल्ली और एनसीआर में कम से कम छह सेंटर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।