![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-6-copy.png)
जयपुर : पॉक्सो एक्ट कड़ा किए जाने के बावजूद महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म बढ़ता ही जा रहा है। नया मामला राजस्थान का है, जहां कोटा में स्कूल की नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ चार दिन तक दुष्कर्म किया गया। आरोपी और पीड़िता की जान-पहचान कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। सब इंस्पेक्टर प्रताप राव के अनुसार पीड़ित छात्रा नाबालिग है और 11वीं में पढ़ती है। मुख्य आरोपी पंकज (22), जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, से पीड़िता की जान-पहचान कुछ दिन पहले फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद पंकज ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातें करने लगा। 24 अप्रैल को छात्रा अपने स्कूल जा रही थी। रास्ते में उसे पंकज मिला और उसने उसे अपने स्कूटर पर बिठा लिया। शहर का एक चक्कर लगाने के बाद पंकज छात्रा को अपने दोस्त दिनेश (25) के कमरे पर ले गया और वहां उससे 4 दिनों तक रेप किया।
पीड़िता किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कमरे में ले जाकर पंकज ने छात्रा को बंधक बना लिया और वहां उसके साथ चार दिन तक रेप किया। वहां से भागकर छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने आरके पुरम थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।