अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ
फेसबुक फ्रेंड को झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर दूसरी युवती को फंसाया

हजरतगंज की उत्तरी चौकी में तैनात दरोगा भूपेंद्र सिंह ने खाकी की किरकिरी करा दी। भूपेंद्र ने फेसबुक के जरिए मिली युवती को शादी का झांसा देकर मंदिर में ब्याह रचाया। दो साल तक उससे हजरतगंज स्थित एक होटल व अन्य जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को छोड़कर परिवारवालों की पसंद की लड़की से रिश्ता तय कर लिया।

युवती को इसका पता चला तो उसने लड़की के परिवारीजनों को जानकारी देने के साथ ही एसएसपी दीपक कुमार से शिकायत की। दरोगा का रिश्ता तो टूटा ही, बुधवार को एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर भी कर दिया। मामले की जांच हजरतगंज सीओ अभय कुमार मिश्रा को सौंपी गई है।
एसएसपी ने बताया कि पीड़िता मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली है और यहां लखनऊ में किराये पर रहती है। दो साल पहले फेसबुक के जरिए दरोगा से जान-पहचान हुई। मुलाकात होने लगी और फरवरी 2016 में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। पीड़िता का कहना है कि भूपेंद्र सिंह ने उससे शादी से पहले भी शारीरिक संबंध बनाए थे।
दरोगा कई बार युवती को हजरतगंज स्थित होटल भी ले गया। दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण करने के बाद दरोगा ने उससे किनारा कर लिया। युवती का आरोप है कि वह उसे मारता-पीटता और दहेज में रुपये लेकर आने का दबाव डालता। इस बीच दरोगा ने परिवारवालों की पसंद से कौशांबी की एक युवती से शादी की तैयारी शुरू कर दी। इस बात का पता युवती को लगा तो उसने शिकायत की जिस पर कार्रवाई व जांच के आदेश दिए गए हैं।
कौशांबी की युवती ने तोड़ा रिश्ता
दरोगा के चंगुल में फंसी पीड़िता ने बताया कि उसने कौशांबी की युवती को उसकी करतूतों की जानकारी दी तो वह सन्न रह गई। युवती ने तुरंत अपने माता-पिता को शादी से मना कर दिया। जनवरी में उन्होंने शादी तोड़ दी। पीड़िता का कहना है कि रिश्ता टूटने के बाद दरोगा तीसरी युवती को अपने जाल में फंसाकर शादी करने की तैयारी कर रहा था तभी उसने एसएसपी से शिकायत कर दी।
दरोगा के चंगुल में फंसी पीड़िता ने बताया कि उसने कौशांबी की युवती को उसकी करतूतों की जानकारी दी तो वह सन्न रह गई। युवती ने तुरंत अपने माता-पिता को शादी से मना कर दिया। जनवरी में उन्होंने शादी तोड़ दी। पीड़िता का कहना है कि रिश्ता टूटने के बाद दरोगा तीसरी युवती को अपने जाल में फंसाकर शादी करने की तैयारी कर रहा था तभी उसने एसएसपी से शिकायत कर दी।
पहले भी की थी शिकायत पर हो गया था समझौता
पीड़िता ने बताया कि दरोगा ने उसे इस्तेमाल की वस्तु समझ लिया था। शादी के कुछ महीने बाद से ही वह दूरी बनाने लगा। मिलना-जुलना कम कर दिया। युवती का कहना है कि दरोगा की मां व भाई रूपेंद्र और शैलेंद्र भी उसे प्रताड़ित करके तलाक देने का दबाव बना रहे थे। एक साल पहले पीड़िता ने एसएसपी से उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत की जिसकी जांच हुई थी। उस वक्त दरोगा भूपेंद्र ने दोबारा परेशान न करने और दहेज न मांगने की बात कहते हुए समझौता कर लिया था। हालांकि, बीती 10 फरवरी को दरोगा के परिवारीजनों ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने बताया कि दरोगा ने उसे इस्तेमाल की वस्तु समझ लिया था। शादी के कुछ महीने बाद से ही वह दूरी बनाने लगा। मिलना-जुलना कम कर दिया। युवती का कहना है कि दरोगा की मां व भाई रूपेंद्र और शैलेंद्र भी उसे प्रताड़ित करके तलाक देने का दबाव बना रहे थे। एक साल पहले पीड़िता ने एसएसपी से उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत की जिसकी जांच हुई थी। उस वक्त दरोगा भूपेंद्र ने दोबारा परेशान न करने और दहेज न मांगने की बात कहते हुए समझौता कर लिया था। हालांकि, बीती 10 फरवरी को दरोगा के परिवारीजनों ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया।