

दोनों स्टार क्रिकेटर्स को अपने-अपने पार्टनर अनुष्का शर्मा और आयशा मुखर्जी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को देखा गया। मुंबई एयरपोर्ट पर अपने चहेते खिलाड़ियों को देखकर क्रिकेट फैंस ने दोनों क्रिकेटर्स से सेल्फी की गुजारिश की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
विराट कोहली और शिखर धवन गोवा ट्रिप पूरी करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।
बता दें कि टीम इंडिया की ओर से खेलने से पहले वे कोहली और शिखर धवन दिल्ली टीम की ओर से खेल चुके हैं।