मनोरंजन
एक फैन ने कटरीना से की सलमान से शादी करने की रिक्वस्ट, तो इस अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब की…

कटरीना कैफ भले ही बॉलीवुड की सफल हीरोइनों में से एक हों लेकिन प्यार पाने के मामले में उनका भाग्य बहुत कमजोर रहा है। उनके अफेयर की खबरें सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ बहुत रहीं, लेकिन उनका प्यार मुकम्मल ना हो सका। अब वह सलमान खान और रणबीर कपूर दोनों से ब्रेकअप कर चुकी हैं।

इस बीच कटरीना के फैंस ने उनसे बेहद खास रिक्वस्ट की है। जी हां, अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार हाल ही में कटरीना कैफ के फैन ने उनसे रिक्वस्ट की है कि वह सलमान खान से शादी कर लें। यह बात फैन ने सोशल मीडिया पर कही। इस बात का खुलासा हाल ही में एक शो के दौरान हुआ है।
इंडिया टुडे की खबर की मानें तो कटरीना कैफ ने फैन की इस बात का जवाब ‘हम्म्म्म्म्…’ के साथ खत्म कर दिया। पता हो कि इस चैट शो में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अभिनेत्री से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे गए। उनसे जब पूछा गया है वह किसी को भी डेट क्यों नहीं कर रही हैं.?? इस बात का जवाब देते हुए कटरीना ने कहा- ‘ये मुझे खुद नहीं पता और मैं ये भी नहीं जानती कि दोबारा मैं किसी को डेट कर पाउंगी या नहीं।’
इतना की नहीं करटीना कैफ से जब पूछा गया है अब एकदम सिंगल है..?? इस पर उन्होंने कहा- ‘फिलहाल मैं पूरी तरह से सिंगल हूं’। शो के होस्ट ने मजेदार सवाल करते हुए कटीना से कहा कि क्या वह इसलिए अब सिंगल हैं क्योंकि उनके साथ की हीरोइनें शादी के संबंध में बंध गई हैं। इस पर अभिनेत्री ने बड़ा की मजेदार जवाब दिया।
कटरीना कैफ ने कहा- ‘हां मैं देख रही हूं कि सभी शादी कर रहे हैं, प्लीज कोई मुझे पीछे मत छोड़ देना’। गौरतलब है कि कटरीना कैफ ने एक्टर सलमान खान को करीब 4 साल तक डेट किया। लेकिन साल 2009 में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर को 3 साल तक डेट किया। इसके बाद साल 2016 में यह दोनों अलग हो गए।