मनोरंजन
फैशन स्टेटमेंट कहीं आपके लिए न बन जाए अंकफर्टेबल, इसलिए इन बातों का रखे ध्यान

आजकल के फैशन ट्रेंड में लेगिंग्स ने अपनी एक अलग जगह बना लिया है। कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या फिर किसी धार्मिक स्थल पर लेगिंग्स हर जगह के लिए फिट है। यही कारण है कि लेगिंग्स लड़कियों और महिलाओं दोनों के बीच पापुलर हो गया है। वैसे तो लेगिंग्स पहनने में बेहद आरामदेह होता है लेकिन इन्हें पहनने के कुछ रूल्स हैं और लेगिंग पहनते वक्त आपको इनका पालन करना चाहिए ताकि आप लेगिंग पहनते वक्त फैशन से जुड़ी कोई गलती न करें।

लेगिंग्स आपकी स्किन और बॉडी से चिपक जाती है। लिहाजा अगर आप ऐसी पैंटी या अंडरवेयर पहनेंगी जिसकी हेमलाइन लेगिंग के ऊपर से नजर आएगी। ऐसे में आप हर वक्त अनकंफर्टेबल महसूस करेंगी। साथ ही यह देखने में भी बहुत अजीब लगेगा, जिससे आपका लुक खराब हो जाएगा।
क्रॉप टॉप के साथ लेगिंग बिल्कुल न पहनें। ये देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। क्योंकि लेगिंग्स बेहद सॉफ्ट मटीरियल से बना होता है और आपकी बॉडी और स्किन से चिपक जाते हैं। लिहाजा क्रॉप टाप संग लेगिंग पहनने से आपके कर्व्स जरूरत से ज्यादा विजिबल होंगे जो शायद आपको भी अच्छा न लगे।

आपकी लेगिंग भले ही ब्लैक या किसी न्यूट्रल कलर की हो, लेकिन उसे ब्राइट कलर के टॉप के साथ बिल्कुल न पहनें। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्राइट टॉप के साथ लेगिंग पहनने से आपका लुक मिसमैच लगेगा।

आपका लेगिंग चूड़ीदार की तरह नहीं दिखना चाहिए। लिहाजा अगर आप ऐसी लेगिंग पहनती हैं जो ऐंकल यानी टखने के पास इकट्ठा हो रही है तो वह देखने में अजीब लगेगा।