ऑटोमोबाइल

फॉक्सवैगन Polo और Vento हुईं नए अवतार में लॉन्च, मिलेगी 4 साल की फ्री वारंटी

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने बुधवार को आखिरकार अपनी हैचबैक पोलो (Polo) और सेडान कार वेंटो (Vento) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इन दोनों कारों के लुक के इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

फॉक्सवैगन ने पोलो की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये रखी, जबकि नई वेंटो की शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपये है। कंपनी ने इन कारों को दो नए रंगों सनसेट रेड और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है। नई फेसलिफ्ट पोलो और वेंटो के फ्रंट में फॉक्सवैगन जीटीआई जैसा प्रंट बंपर, हनीकॉम्ब मैश ग्रिल और एयरडैम के फीचर को शामिल किया है। इसके अलावा रिअर में नए स्मोक्ड टेल लैंप्स और नए स्टाइल का रिअर बंपर दिया गया है।

पोलो में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड (एनए) पेट्रोल इंजन आता है, जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल टर्बो इंजन 104 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसके डीजल वेरियंट में 1.5 लीटर का इंजन आता है, जो 108 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।

वहीं वेंटो में मौजूदा मॉडल की तरह 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है, जो 104 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसमें 1.6 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जो 103 बीएचपी की पावर 153 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसका 1.5 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन 108 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।

Related Articles

Back to top button