फोक्सवैगन दक्षिण कोरिया से 1 लाख कारें वापस लेगी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/w.jpg)
सियोल। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन डीजल उत्सर्जन स्कैंडल के बाद दक्षिण कोरिया से लगभग एक लाख कारें वापस मंगा सकती है। योनहप समाचार एजेंसी की रपट के अनुसार, उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि फोक्सवैगन की स्थानीय इकाई ऑडी फोक्सवैगन कोरिया ने बुधवार को देश के पर्यावरण मंत्रालय के पास घरेलू बाजार में उसके बिक्री आंकड़े, निर्मित उपकरणों की जानकारी और सुधारात्मक कदमों के आंकड़ें दर्ज कराए।
सुधारात्मक कदमों में स्थानीय खरीदारों को मुआवजा देना शामिल है। फोक्सवैगन के आठ मॉडल की लगभग 92,००० कारों को वापस लिया जाएगा, जिसमें गोल्फ, जेटा, बीटल, पसाट और टाइगुआन मॉडल शामिल हैं। इसके साथ ही ऑडी के छह मॉडल की लगभग 35,००० वाहनों को बाजार से वापिस लिया जाएगा। इसमें ए3, ए4, ए5, ए6, क्यू3 और क्यू5 शामिल हैं। सांसदों ने अगले सप्ताह परिवहन मंत्रालय के संसदीय ऑडिट में शामिल होने के लिए ऑडी फोक्सवैगन कोरिया के प्रमुख थॉमस कुहल को पेश होने को कहा है। सांसद फोक्सवैगन के उत्सर्जन स्कैंडल और आयातित बीएमडब्ल्यू कारों की अत्यधिक मरम्मत लागत मामले की जांच कर सकते हैं।