मनोरंजन
फोटोशूट से मेकअप के नुस्खे लेती हैं लाइवली

लॉस एंजेलिस (एजेंसी)। अभिनेत्री ब्लेक लाइवली फोटोशूटके दौरान कलाकारों से हेयरस्टाइल और मेकअप के नुस्खे लेती हैं और इसलिए किसी समारोह के लिए वह खुद ही तैयार हो जाती हैं। वह कभी ऑनलाइन नुस्खे नहीं ढूंढती। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक लाइवली ने ‘द कट’ पत्रिका को बताया ‘‘मुझे कार्यक्रमों के लिए खुद ही अपना मेकअप करना और बाल बनाना पसंद है। मुझे नहीं पता था कि वे यूट्यूब पर मेकअप करते हैं। लेकिन सौभाग्य से मैं फोटोशूट के जरिए मेकअप करती हूं मैंने बहुत से अद्भुत हेयर और मेकअप कलाकारों के साथ काम किया है।’’ वह आगे कहती हैं ‘‘यह मेरा यूट्यूब संस्करण है।’’