फोन के एसएमएस एप में आएंगे व्हाट्सएप जैसे फीचर
गूगल एपने एंड्रॉयड यूजर को एक नया तोहफा देने जा रहा है। मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में किए अपने वादे को निभाने के लिए कंपनी एंड्रॉयड यूजर के लिए आरसीएस, यानी रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज फीचर पेश करने जा रही है। इसके जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन का एसएमएस एप बेहद आकर्षक हो जाएगा। इस एप में यूजर व्हाट्सएप की तरह तस्वीरें और वीडियो भी भेज सकेंगे। अभी वीडियो और तस्वीरें एमएमएस के रूप में भेजी जाती हैं जिन्हें देखने के लिए यूजर को एक नए वेबपेज पर जाना होता था। अब वे व्हाट्सएप की तरह तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे।
क्या नया होगा एसएमएस एप में
एसएमएस एप के नए अपडेट में गूगल ने ‘टाइपिंग इंडिकेटर’ शामिल किया है। इससे साइट पर मैसेज पढ़ने और भेजने की प्रक्रिया ज्यादा तेज व आसान बन जाएगी। दरअसल, ‘टाइपिंग इंडिकेटर’ के तहत जब आप मैसेज बॉक्स में कोई संदेश टाइप करेंगे तो सामने वाले को यह पता चल जाएगा कि आप उसे मैसेज भेजने के लिए टाइप कर रहे हैं। इसमें मैसेज पढ़ने पर डबल टिक मार्क की सुविधा भी दी जाएगी।