ज्ञान भंडार

फोन चोरी होने के शक पर खौलते तेल में डलवाए चार मासूमों के हाथ

मध्यप्रदेश। मोबाइल चोर का पता लगाने के लिए एक व्‍यक्ति ने चार बच्‍चों के हाथ खौलते तेल में डलवा दिए। जिससे बच्‍चों की हथेलियां बुरी तरह से जल गयी। पीड़ित बच्‍चों को उपचार के लिए भेजा और उपचार के बाद स्‍वास्‍थ केंद्र में रखा गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।फोन चोरी होने के शक पर खौलते तेल में डलवाए चार मासूमों के हाथ

खौलते तेल में हाथ डालने से हथेलियां बुरी तरह जल गयी

यह पूरी घटना मध्यप्रदेश रतलाम जिले के नरसिंहपाड़ा गांव के निवासी छगन बाड़िया की है। जिसका मोबाइल चोरी हो गया था। उसे अपने बच्चे के दोस्‍तों पर शक हुआ, तो उसने बच्‍चे के चार दोस्‍तों को घर बुलाया और कहा कि जो बच्‍चा कढ़ाई के इस खौलते तेल में हाथ डालकर सिक्‍के उठाएगा और उसके हाथ नहीं जलेंगे, तो ये माना जाएगा कि उसने मोबाइल नहीं चुराया है। लेकिन ऐसा करने पर चारों बच्‍चों की हथेलियां जल गईं।

Related Articles

Back to top button