उत्तर प्रदेशफीचर्ड

फोन पर फूट-फूटकर रोने लगा BSP नेता का बेटा, अखिलेश ने दिया ये जवाब

इलाहाबाद. गत रविवार हुई बसपा नेता मो. शमी की हत्या सियासी रंग ले रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मर्डर इन्वेस्टिगेशन के लिए 5 टीमें बनाई जाने के बाद अब पूर्व सीएम ने मदद की बात कही है। अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम शमी के बेटे मोहम्मद इम्तियाज से फोन पर बात की। फूट-फूटकर रोने लगा बेटा, अखिलेश ने दिया ये जवाब…
फोन पर फूट-फूटकर रोने लगा BSP नेता का बेटा, अखिलेश ने दिया ये जवाब
 – मोहम्मद शमी सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे।
– मंगलवार को अखिलेश यादव ने फोन कर उनके बेटे इम्तियाज का हालचाल पूछा।
– अखिलेश से बातचीत के दौरान इम्तियाज फोन पर फूट-फूटकर रोने लगा।
– पूर्व सीएम ने पहले हर संभव मदद करने का वादा किया, फिर इम्तियाज का बुरा हाल देख उन्होंने उसे लखनऊ बुला लिया।
– इम्तियाज ने अखिलेश के इन्विटेशन को अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए ठुकरा दिया।
– इस पर अखिलेश ने जल्द से जल्द खुद मऊआइमा आने का आश्वासन दिया।
 
गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने थाना घेरा
 
– मो. शमी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने से नाराज लोगों ने मंगलवार को थाने का घेराव कर हंगामा किया।
– थाने पर जमा हुए ग्रामीण हत्यारोपी ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता सुधीर मौर्या, जिला पंचायत सदस्य के पति एवं विश्व हिंदू परिषद से जुड़े अभिषेक यादव, जाबिर अली व एक अन्य की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहे थे।
– गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी भी दे डाली।
– एसपी गंगापार मुन्नालाल, सीओ आलोक मिश्रा समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
 
डॉ बंसल के हत्यारों पर है शक
 
– पूर्व ब्लॉक प्रमुख मो. शमी और डॉ. एके बंसल के मर्डर में कई समानताएं नजर आ रही हैं। पुलिस को शक है कि इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले शूटर समान ही हैं। हालांकि, इसका अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है।
– डॉ. एके बंसल की हत्या 12 जनवरी को शाम सात बजे के आस-पास उनके क्लीनिक में घुसकर की गई थी। उन पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। सीसीटीवी कैमरे में तीन हमलावर वहां से पैदल ही भागते दिख रहे थे।
– मो. शमी की हत्या रात में सवा नौ बजे के आस-पास हुई। वहां भी हमलावरों की संख्या दो से तीन थी। उन पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी और हमलावर पैदल ही भागे।
– हालांकि डॉ. बंसल हत्याकांड अभी ब्लाइंड केस बना हुआ है, जबकि मो. शमी हत्याकांड में सुधीर मौर्या सहित तीन लोग नामजद कराए गए हैं। लेकिन गोली मारने और भागने का तरीका कमोबेश एक जैसा ही है, जो कि पेशेवर शूटर का ही हो सकता है।
 
 
 

Related Articles

Back to top button