फोरलेन बन जाने से साढ़े तीन घंटे में तय होगी गोरखपुर से वाराणसी की दूरी : आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में नौसढ़ चैराहे से बाधागाडा तक फोरलेन एवं हरनही खजुरी से सोनबरसा तक सड़क मार्ग का शिलान्यास किया
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर के हर्रैया गांव में नौसढ़ चैराहे से बाधागाडा तक फोरलेन सड़क मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा हरनही खजुरी से सोनबरसा तक सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। नौसढ़ चैराहे से बाधागाडा तक का मार्ग गोरखपुर नगर क्षेत्र के अन्तर्गत एन0एच0-29 वाराणसी-गोरखपुर सड़क मार्ग का छूटा शहरी भाग है। नौसढ़ से बाधागाडा तक फोरलेन पर 2493.60 लाख रुपये तथा हरनही खजुरी सोनबरसा सड़क निर्माण पर 142.71 लाख रुपये की लागत आयेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एन0एच0-29 के नौसढ़ चैराहे से बाधागाडा तक के छूटे हुए भाग के फोरलेन बन जाने से गोरखपुर से वाराणसी तक की दूरी साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए रफ्तार चाहिए ओर रफ्तार के लिए अच्छी सड़कें होना आवश्यक है। इन सड़कों के बनने से नौसढ़ एवं उसके आस पास के क्षेत्र विकसित होंगे। हरनही खजुरी से सोनबरसा चैराहे तक का मार्ग काफी खराब अवस्था में है। इस मार्ग के बन जाने से सोनबरसा तक पहुंचने में आसानी होगी।
योगी ने कहा कि विकास की दृष्टि से राज्य सरकार कई परियोजनाओं का संचालन कर रही है। राज्य सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि फोरलेन मार्ग के आस पास उद्योग विकसित हो, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हों और वे अपने गृहस्थान पर रहकर विकास प्रक्रिया में अपना सहयोग कर सकें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, गांवों, महिलाओं आदि को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है। लाभार्थियों को योजना का पूरा लाभ दिलाने के लिए योजनाओं का डिजिटलीकरण कराया जा रहा है। राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़कर सीधे महिला मुखिया के खाते में पैसा भेजने की योजना बनाई जा रही है, इससे वह कहीं से भी राशन खरीद सकेगी। शहरी क्षेत्र में राशन की दुकानों पर इलेक्ट्राॅनिक मशीनें लगायी जा रही है, इससे कोई भी लाभार्थी किसी भी कोटेदार की दुकान से राशन ले सकेगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सभी को संकुचित राजनीति से ऊपर उठना होगा। जनता को विकास के बारे में सोचने वाले लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए। इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।