फौजी थाने आकर बोला-पत्नी, बेटा-बेटी को मारकर आया हूं
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नारनौल: सीमावर्ती राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पचेरीकलां थाने के गांव मेघपुर पाथरौली में मंगलवार सुबह एक फौजी ने पत्नी, बेटा व बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन मामले को अवैध संबंधों से जोड़ा जा रहा है। इस संबंध में डी.एस.पी. सुरेश कुमार सांवरिया ने बताया कि आरोपी फौजी अनिल कुमार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) में दिल्ली में तैनात है। वह हाल ही में दिल्ली से घर आया था। मंगलवार सुबह उसने पत्नी सरिता (30), बेटा नितेश उर्फ निखिल (12) व बेटी (9) प्रीति को ईंट व दरवाजे की चौखट से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंच गया। वारदात का पता लगने पर काफी लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। डी.एस.पी. के साथ ही एस.एच.ओ. बुहाना महेंद्र सिंह, एस.एच.ओ. सिंघाना राम मनोहर व एस.एच.ओ. पचेरीकां पुरुषोत्तम मामले की जांच कर रहे हैं। वारदात का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है।