अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

फ्रांस के एक पार्क को स्वच्छ रखते हैं 6 कौवे


पेरिस : ऐतिहासिक थीन पार्क को साफ रखने की जिम्मेदारी कौवों को दी गई है। फ्रांस में 6 कौवों को गंदगी उठाने की ट्रेनिंग दी गई है। ये कौवे पार्क में पड़े सिगरेट बट तक को उठाकर कूड़ेदान में फेंक कर आते हैं। ये कौवे कचरे के छोटे-छोटे टुकड़े उठाकर डिब्बे में डालते हैं, जिसके बदले उन्हें उसी डिब्बे से कुछ खाने का सामान मिलता है। इन कौवों को फ्रांस के ‘पी डु फू’ पार्क में बीते सोमवार से रखा गया है। निकोलस डी विलियर्स कहते हैं, ‘हमारा मकसद सिर्फ सफाई नहीं क्योंकि यहां आने वाले लोग आमतौर पर खुद सफाई का ध्यान रखते हैं, बल्कि यह दिखाना है कि प्रकृति खुद हमें पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना सिखा रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कौवों को उनकी बुद्धिमत्ता की वजह से ही खासतौर पर इस काम के लिए रखा गया है। उन्हें मनुष्यों से संचार करना अच्छा लगता है और कौवे खेल-खेल में मनुष्यों से रिश्ता बना लेते हैं।’ गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कौवों ने इस तरह की बुद्धिमता दिखाई हो। इसी साल जून में यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने एक वेंडिंग मशीन बनाई थी, जिससे समस्याओं को सुलझाने की पक्षियों की क्षमता दिखती थी।

Related Articles

Back to top button