अन्तर्राष्ट्रीय

फ्रांस: तूफान से दो लोगों की हुई मौत, हजारों घरों की बिजली गायब

पश्चिमी फ्रांस में तेज हवाओं और बाढ़ के कारण दो पेंशनधारियों की मौत हो गई है वहीं हजारों में बिजली नहीं है। वहीं 11 विभागों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। यह चेतावनी शनिवार शाम को जारी की गई है। पायरेनीस-अटलांटिक में एक 70 साल के व्यक्ति के वाहन पर पेड़ गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं एसपीयंस के लोट-एट-गैरोन्ने क्षेत्र में एक 76 साल के व्यक्ति को पानी की लहरें अपने साथ बहा ले गईं। 24 घंटे बाद बचाव कर्मियों को उसका शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर मिला। तूफान के कारण पांच लोग घायल हो गए हैं। जिसमें दो घायल हो गए हैं। इन सभी के वाहनों पर पेड़ गिर गया है।

शनिवार दोपहर से लगभग 40,000 और शाम से 15,000 घर बिना बिजली के हैं। बिजली कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि 2,000 तकनीशियनों को बिजली की सप्लाई करने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि लोगों के यहां बिजली नहीं है तो वह कंपनी को फोन करें।

Related Articles

Back to top button