फ्रांस ने विश्व कप फुटबॉल के लिए टीम घोषित की
पेरिस । फ्रांस ने अगले माह होने वाले विश्व कप फुटबॉल के लिए टीम घोषित कर दी है। टीम के मुख्य कोच डिडियर डेसचेम्प्स ने टीम की घोषणा की। इसमें मार्सेली के स्टार दिमित्री पायेट को शामिल नहीं किया गया है। वेस्ट हैम यूनाईटेड के पूर्व खिलाड़ी पायेट को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम में जगह नहीं मिली है।
वहीं फ्लोरियन थाविन और लियोन के कप्तान नाबिल फकीर को टीम में चुना गया है। मैनचेस्टर सिटी के लेफ्ट बैक बेंजामिन मेंडी को भी टीम में जगह मिली है जबकि घुटने की चोट से उबरकर वापसी करने के बाद उन्होंने बहुत कम मैच खेले हैं। फ्रांस विश्व कप में ग्रुप सी में है जहां वह अपने अभियान की शुरुआत 16 जून ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा। इसके बाद उसका सामना पेरू और डेनमार्क से होगा।
फ्रांस की टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : ह्यूगो लोरोरिस, स्टीव मंडंडा, अल्फोन्स अरेओला।
रक्षापंक्ति : लुकास हर्नान्डेका, प्रेसेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेंडी, बेंजामिन पावार्ड, आदिल रामी, डीजेब्रिल सिडीबे, सैमुअल उमिटी, राफेल वराने।
मध्यपंक्ति : एनगोगो कांट, ब्लेका माटुइदी, स्टीवन एनकांका, पॉल पोग्बा, कोरेंटीन टोलिसो।
अग्रिम पंक्ति : ओसमैन डेबेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर गिराउड, एंटोनी ग्रिकामान, थॉमस लेमर, किलियन एमबीपीपी, फ्लोरियन थाविन।