अन्तर्राष्ट्रीय

फ्रांस में आतंकी हमले के बाद तीन महीने और बढ़ाया गया आपातकाल

paris-shootout-afp_650x400_51452173640दस्तक टाइम्स एजेंसी/ पेरिस: फ्रांस की संसद ने नवम्बर में पेरिस के आसपास हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद लगाए गए आपातकाल को तीन महीने और बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। दूसरी ओर मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इससे मूल अधिकारों का हनन होता है।

गृह मंत्री बर्नार्ड काजेनेवे ने नेशनल एसेंबली में हुई चर्चा में कहा कि इस्लामिक चरमपंथियों के हमले के बाद आतंकवादी हिंसा का खतरा अब भी बना हुआ है। हमले में 130 लोग मारे गए थे।

आपातकाल में पुलिस को गिरफ्तारी और छापेमारी की शक्तियां बढ़ जाती है और अधिकारी लोगों एवं वाहनों को निश्चित समय और स्थान पर रोक सकते हैं।

Related Articles

Back to top button