फ्रांस में बंद होंगी 160 मस्जिदें !
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लंदन : फ्रांस में अगले कुछ महीनों में देश की 160 मस्जिदों को बंद किए जाने की संभावना है, जिनके बारे में आशंका है कि धार्मिक विचारों के प्रचार के नाम पर चरमपंथ की शिक्षा दी जाती है। यह बात देश के एक प्रमुख इमाम ने कही है। अल जजीरा के अनुसार फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड कैजनेब ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि आपातकाल के अंतर्गत मिले अधिकारों के तहत पिछले दो सप्ताह के अंदर तीन मस्जिदों को बंद किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों को इन मस्जिदों से जेहादी प्रचार सामग्री मिली। दो मस्जिदों को पिछले सप्ताह बंद किया गया। फ्रांस में अब तक 2235 मकानों पर छापे मारे गये जिसमें 232 लोगों को गिरफ्तार करने के अतिरिक्त 334 हथियारों को बरामद किया गया। इनमें से 34 लड़ाई में उपयोग के लायक थे। 13 नवंबर के हमले के बाद 3 मस्जिदें बंद की गयीं और गृह मंत्रालय के अनुसार 100 से 160 मस्जिदें जो बिना लाइसेंस के चल रही है, बंद की जायेंगी ।