फीचर्ड
‘फ्रीडम-251’ के बाद एक और धमाके की तैयारी में कंपनी रिंगिंग बेल्स
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम-251 लॉन्च करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स मार्केट में एक और प्रोडेक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फ्रीडम-251 के लॉन्चिंग मौके पर कंपनी के डायरेक्टर मोहिल गोयल ने घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही एक सिम कार्ड भी लॉन्च करेगी। इसक नाम बेल्स रखा जाएगा। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही गोयल ने बताया कि इसे लॉन्च करने में दो साल तक का समय लग सकता है।कंपनी ने भारतीय मार्केट में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। कंपनी माभ 251 रुपए में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन फ्रीडम-251 लॉन्च किया था। इसकी सेल गुरुवार सुबह छह बजे शुरू हुई थी, लेकिन साइट डाउन होने की वजह से कल बुकिंग नहीं हो पाई। जिसके बाद कंपनी ने दोबारा शुक्रवार को बुकिंग शुरू की। यह सेल 21 फरवरी रात तक रहेगी। शुक्रवार को भी यूजर्स को बुकिंग के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को करीब तीस हजार बुकिंग के बाद वेबसाइट डाउन हो गई।
इसके साथ ही कंपनी पर कई सवाल भी उठाए जाने लगे हैं। फोन की असली कीमत करीब 27सौ रुपए बताई जा रही है, तो ऐसे में कंपनी 251 रुपए में स्मार्टफोन कैसे बेच सकती है। भाजपा के एक सांसद ने भी इसमें बड़ा घोटाला होने की आशंका जाहिर की थी।