फीचर्डव्यापार

फ्रीडम 251 ने तोड़े बुकिंग के रिकॉर्ड, सिर्फ दो दिन में 5 करोड़ पार

103859-freedom-251-booking-siteदस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : अपनी लॉन्चिंग के पहले दो दिनों में ही देशभर में तहलका मचा चुके सबसे सस्ते ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दो दिनों में ही यह स्मार्टफोन खरीदने के लिये पांच करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। गौरतलब है कि 17 फरवरी को यह स्मार्ट फोन लॉन्च किया गया था।

बंपर रजिस्ट्रेशन के चलते ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में सर्फिंग से वेबसाइट तकनीकी खामियों का शिकार हो चुकी है। फोन की कीमत को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कंपनी ने कीमत कम होने के कारणों का भी खुलासा किया है। फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा ने इस हैंडसेट के पीछे छुपे बिजनेस मॉडल को समझाते हुए कहा, ‘फोन पर किसी तरह की सरकार की सब्सिडी नहीं है। जो भी फायदा मिला है वह मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत ही है।

Related Articles

Back to top button