राष्ट्रीय

फ्री बेसिक्स बंद होने के बाद फेसबुक इंडिया की MD कीर्तिगा का इस्तीफा, जकरबर्ग चिंतित

phpThumb_generated_thumbnail (22)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।

फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिगा रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रेड्डी 2010 में फेसबुक से जुड़ी थी और वह भारत में फेसबुक की पहली कर्मचारी थीं। वह फेसबुक इंडिया के सबसे ऊंचे पद पर कार्यरत थीं। 
 
6 से 12 महीने में फेसबुक छोड़ेंगी कार्तिका
रेड्डी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए कहा कि वह अगले छह से 12 महीने में फेसबुक छोड़ देंगी और वापस अमेरिका चली जाएंगी। उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब फेसबुक का फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को ट्राई से जोरदार झटका लगा है। 
 
खुद को भाग्यशाली मानती हैं रेड्डी
रेड्डी ने कहा,’मैं वापस अमेरिका फेसबुक मुख्यालय जाकर वहां पर नए अवसरों की तलाश करूंगी। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे दो ऐसे देश में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसे मैं अपना घर मानती हूं। हमारी कंपनी महिलाओं को अवसर देने में विश्वास करती है और मुझे विश्वास है कि वे इसे आगे भी जारी रखेंगे।’ 
 
फेसबुक की प्रतिक्रिया
फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिका रेड्डी के इस्तीफे पर फेसबुक की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने रेड्डी के इस्तीफे पर चिंता प्रकट किया है। 
 
फॉर्च्यून-50 महिलाओं में शामिल रही हैं कीर्तिगा रेड्डी
साल 2012 में फॉर्च्यून मैगजीन ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली बिजनेस वुमेन की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में टॉप 15 महिलाओं में फेसबुक इंडिया की हेड कीर्तिगा रेड्डी का नाम भी शामिल  था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर को रखा गया था।  
 

Related Articles

Back to top button