अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

फ्रेंच ओपन : शारापोवा पहले दौर में जीतीं

sharapovaपेरिस । रूस की टेनिस स्टार एवं पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने सोमवार को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले चरण में हमवतन सेनिया पेरवाक को मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शारापोवा ने सोमवार को फिलिप कैट्रियर कोर्ट पर हुए एकल मुकाबले में पेरवाक को सीधे सेटों में 6-1 6-2 से हरा दिया। गत उपविजेता शारापोवा ने पेरवाक को हराने में सिर्फ एक घंटे का समय लिया। शारापोवा शानदार फॉर्म में नजर आईं और उन्होंने पहले सर्विस करते हुए 92 प्रतिशत सफलता अर्जित किए। शारापोवा ने चार एस और 17 विनर्स लगाए। पेरवाक चौथी बार फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रही थीं जिसमें उन्हें चौथी बार पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा। दूसरे दौर में शारापोवा का सामना बुल्गारिया की 42वीं विश्व वरीयता प्राप्त स्वेताना पिरोंकोवा से होगा।

Related Articles

Back to top button