फ्लाइट अटेंडेंट ने अपने पैसेंजर के बच्चे को कराया ब्रेस्टफीड
एक फ्लाइट अटेंडेंट ने अजनबी पैसेंजर के बच्चे को ब्रेस्टफीड कराया. अपनी ड्यूटी से कहीं आगे बढ़कर ऐसा करने के लिए महिला की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो वायरल भी हो गई है. पढ़ें पूरा वाकया…
फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिशा ओरगानो फिलीपीन्स की हैं. खास बात ये है कि उन्होंने ये तब किया जब वह इवैल्यूएटर पद पर प्रमोशन के लिए फिलीपीन्स एयरलाइन्स की टेस्ट फ्लाइट में थीं.
पैट्रिशा ने बताया कि सबकुछ ठीक चल रहा था, तभी उन्होंने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी. उन्होंने पाया कि बच्चे की मां के पास फॉरमुला मिल्क खत्म हो गया है. फ्लाइट सप्लाई के पास भी मिल्क नहीं था. ऐसे में उन्होंने खुद ब्रेस्टफीड कराया.
पैट्रिशा ने बताया कि ब्रेस्टफीड कराने के बाद बच्चा सो गया और मां के चेहरे पर तनाव भी खत्म हो गया. पिछले तीन दिनों में महिला के पोस्ट को 34 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चुका है. अच्छी बात ये भी है कि इसी फ्लाइट के बाद पैट्रिशा का प्रमोशन भी हो गया.